कार अनियंत्रित होकर 300 फीट नीचे खाई में गिरी गुमला: जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी स्थित मिलिट्री मोड़ के समीप एक कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में रांची के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई है, जबकि कार पर सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान रांची के डोरंडा मनी टोली निवासी कैफ खान (22) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-गुमला में दुर्घटनाग्रस्त कार से लाखों का गांजा बरामद, तस्कर फरार
रांची से चार दोस्त निकले थे नेतरहाट घूमनेःघटना के विषय में जानकारी देते हुए घायल सैयद ने बताया है कि शनिवार की शाम को रांची से कार पर सवार होकर डोरंडा मनी टोली निवासी कैफ खान , शारिक खान, फरीदुद्दीन खान के साथ नेतरहाट घूमने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में शनिवार की देर रात कार अनियंत्रित होकर नेतरहाट घाटी के मिलिट्री मोड़ में अनियंत्रित होकर लगभग 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी. दुर्घटना के बाद एक घायल किसी तरह निकलकर सड़क पर पहुंचा और घटना की जानकारी राहगीरों को दी. इसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना गुरदरी थाना की पुलिस को दी.
रविवार को घायलों को खाई से निकालकर भिजवाया गया अस्पतालः जानकारी मिलते ही गुरदरी पुलिस मौके पर पहुंची और रविवार की अहले सुबह तक घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. रविवार को घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. जबकि हादसे में कैफ खान की मौत हो गई है. पुलिस ने कैफ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है.
नेतरहाट घाटी में आये दिन होते हैं हादसेःबताते चलें कि आये दिन नेतरहाट घाटी में सड़क दुर्घटना होते रहती हैं. पिछले माह एक बॉक्साइट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में जा गिरा था. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हो गए थे.