गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र के जैरागी में गुरूवार को 48 वर्षीय गणेश साहु की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जैरागी बाजारटांड की है, जहां कुछ वर्दीधारी अपराधी हथियारों से लैस होकर पहुंचे और गणेश साहु का नाम पूछकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
बताया जा रहा है कि गणेश साहू एक सफल व्यवसाई थे, जिनका जैरागी, डुमरी और गुमला में भी मकान है और वो कई तरह के व्यवसाय करते थे. उनकी हत्या के बाद स्थानीय लोगों में दहशत है. सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.