झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में एक युवक का जला हुआ शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - गुमला में युवक का जला हुआ शव बरामद

गुमला के बसिया मुख्यालय स्थित स्टेडियम के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक का शव पूरी तरह से जल गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

burn body of a young man found in gumla
घटनास्थल पर जुटी भीड़

By

Published : Nov 27, 2020, 3:17 PM IST

गुमला: जिले के बसिया मुख्यालय स्थित स्टेडियम के पास जले पुवाल में गुरुवार को एक युवक का शव मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि शव पूरी तरह से जल गया है. शव की पहचान बसिया प्रखंड मुख्यालय स्थित 20 साल के संजय उराव उर्फ बुतरू के रूप में की गई.

जानकारी के अनुसार, स्टेडियम के पास स्थित खलिहान में धान मिसाई का काम चल रहा है. जहां कर्मा उराव और भीखा उरांव का जला पुवाल गुरुवार को हवा से हटने लगा तो शव का कुछ अंश दिखने लगा. इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी उपेंद्र महतो और पुलिस पदाधिकारी बिरसा बाड़ा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र : बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को दिया आदेश, कंगना को दें मुआवजा

दरअसल संजय लॉकडाउन से पहले गोवा से मजदूरी कर वापस गांव लौटा था. बीते मंगलवार शाम घर मे झगड़ा कर घर से निकल गया था. आशंका जताई जा रही है कि नशे में धुत्त होन के कारण सिगरेट पीने के दौरान पुवाल में आग लग गई. जिससे जलने से मौत हो गई है. इसी स्टेडियम से बीते चार दिनों तक पुलिस पब्लिक सहयोग समिति ने फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया था. घटनास्थल से हजारों लोगों की आवाजाही भी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details