गुमलाः जिला अंतर्गत बीर जवान शहीद नयमन कुजूर के गांव उरू में गुरुवार की शाम टांगी से काटकर 35 वर्षीय हाबिल लकड़ा की हत्या उसके ही सगे छोटे भाई किशोर लकड़ा ने कर दी, जिसके बाद फरार हो गया. घटना की जानकारी शुक्रवार को दोपहर बाद पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा. वहीं पूरे मामले की जांच में जुटी है.
गुमलाः भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा, शराब को लेकर हुई वारदात - crime news of gumla
गुमला में टांगी से काटकर सगे भाई की छोटे भाई ने हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. शादी में शराब पीने को लेकर दोनों भाइयों में नोक-झोंक हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः-शर्मनाकः गुमला में कलयुगी पिता ने चार वर्षीय पुत्र को कुएं में फेंका, घर में लगाई आग
घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव में एक शादी समारोह था. जहां सभी लोग शामिल होकर नाचगान चल रहा था. गांव के लोगों ने शराब का भी लुफ्त उठाया. वहीं मृतक हाबिल लकड़ा भी शराब का सेवन कर घर आकर लेट गया. जिसके बाद उसका छोटा भाई किशोर लकड़ा पहुंचा और अपने भाई से कहा कि शराब पीने से तुमको मना किया फिर क्यों पी. इस बात को लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक इतनी बढ़ गई कि आक्रोश में छोटे भाई ने अपने सगे भाई को टांगी से काटकर हत्या कर दी. जिसके बाद वह फरार हो गया. वहीं घर के बाकी सभी सदस्य इस दौरान शादी समारोह में थे.