झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सनक! ...तुम मेरी नहीं तो किसी और की नहीं हो सकती, कह कर ले ली प्रेमिका की जान - dead body of girl found in sakia dam

गुमला के साकिया डैम (Sakia Dam) में एक युवती का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका युवती के साथ दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की शादी तय हो गई थी. लेकिन युवती फोन से किसी और भी लड़के से बात करती थी. जिसके कारण उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.

ETV Bharat
प्रेमिका की हत्या

By

Published : Oct 22, 2021, 8:06 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 8:14 PM IST

गुमला:जिले के बसिया थाना अंतर्गत साकिया डैम (Sakia Dam) में गुरुवार को एक युवती का शव बरामद हुआ था. इस मामले का बसिया पुलिस ने कुछ ही घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अघरमा करमटोली थाना कोलेबिरा निवासी अनुरंजन केरकेट्टा (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

इसे भी पढे़ं: छोटे कद की थी प्रेमिकाः गांव वालों के चिढ़ाने पर प्रेमी ने कर दिया लड़की का कत्ल


एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि आरोपी अनुरंजन केरकेट्टा ने पूछताछ में बताया कि उसका युवती के साथ दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों कि शादी भी तय हो चुकी थी. लेकिन युवती किसी दूसरे लड़के से फोन पर लगातार बात करती थी. जिसका अनुरंजन विरोध करता था. इसे लेकर दोनों में कई बार कहासुनी भी हुई थी.

प्रेमी ने प्रमिका की हत्या की

प्रेमिका के फोन पर आया किसी और युवक का फोन

मंगलवार को अनुरंजन प्रेमिका के घर गया था और दोनों साइकिल से डैम की ओर घूमने गए, तभी प्रेमिका के मोबाइल पर फोन आया. जिसे अनुरंजन ने रिसीव किया. फोन करने वाले युवक ने खुद को युवती का पति बताया. जिसपर अनुरंजन ने गुस्से से अपना आपा खो दिया और प्रेमिका से पूछा तुम किसके साथ रहना चाहती हो. इसपर प्रेमिका चुप हो गई. उसके बाद अनुरंजन ने लात-घूंसे से प्रेमिका पर वार कर दिया. जिससे वो बेहोश हो गई. उसके बाद अनुरंजन ने प्रेमिका को घायल अवस्था में डैम में फेंक दिया और फरार हो गया.

इसे भी पढे़ं:प्रेमिका से नाराज युवक की आत्महत्या, पुलिस हिरासत में दो बार जान बचाने वाला दोस्त

कुछ घंटे में आरोपी गिरफ्तारी


गुरुवार को एक युवती की लाश डैम में मिलने की सूचना पर बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने त्वरित कारवाई कर अंचल निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृव में एक टीम का गठन किया. टीम ने मामले की छानबीन कर महज कुछ ही घंटों में आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में थाना प्रभारी अनिल लिंडा, पुअनि मिनकेतन कुमार, पुअनि मंटु कुमार, हवलदार अमरेश सिंह, जुमन अंसारी, कोंग्रेस प्रसाद यादव, विनोद शर्मा आदि शामिल थे.

Last Updated : Oct 22, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details