गुमला: जिले के गोकुल नगर स्थित एडवांस केयर हॉस्पिटल के पीछे एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ, जिससे चारों ओर सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची गुमला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ईटीवी भारत की पहल
हालांकि, इससे पहले पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. उसके बाद शिशु के शव को दफनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन ईटीवी भारत की पहल से गुमला पुलिस दोबारा आई और शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई.