गुमलाः जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी. जहां दो नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश गुमला पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.
यह भी पढ़ेंःदो नाबालिग के साथ गैंगरेप, आज कोर्ट में पीड़िता का बयान होगा दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
दीपक प्रकाश ने कहा कि यह एक अमानवीय घटना है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. यह घटना पूरे समाज को झकझोर देने वाली है. भाजपा इस घटना की घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि इस संकट के समय मे भाजपा पीड़िता और उनके परिवार के साथ खड़ी है.
क्या कहते हैं दीपक प्रकाश राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 19 महीने की सरकार में लगभग 3100 महिलाओं के साथ अत्याचार की घटना घटी है. राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार मूकदर्शक बन कर कुकर्म देख रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. राज्य सरकार सिर्फ ट्रांसफर पोस्टिंग और अवैध उगाही में लगी हुई है और जनता भगवान भरोसे है.
पीड़ित परिवार को मिले आर्थिक मदद
दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई हो, ताकि जल्द से जल्द अपराधियों को सजा मिल सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस घटना पर संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पीड़िता के साथ न्याय करे. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, अशोक बड़ाईक, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष शिवशंकर उरांव मौजूद थे.