गुमला: जिला मुख्यालय स्थित बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, एसटी मोर्चा के रामविचार नेताम, स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव सहित भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए.
इस सम्मेलन में लगभग दो हजार भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. जहां सम्मेलन को केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया.
अर्जुन मुंडा ने कहा- बीजेपी जल, जंगल और जमीन को बचाने वाली सरकार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि गुमला जिला को आदि संस्कृति की भूमि कहा जाता है. उन्होंने कहा कि लेह लद्दाख में भी जनजाति समुदाय रहते है. बीजेपी सरकार ने वहां के लोगों को भी अधिकार देने के लिए धारा 370 को हटाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय क्षेत्र के लोगों समाज के विकास आदि संस्कृति, जल जंगल जमीन की बचाए रखने वाली पार्टी है. सरकार जनजातीय संस्कृति को बढ़ाने का काम कर रही है. सरकार अब एकलव्य विद्यालय खोलेगी, जिससे खेल प्रतिभा निखरे, वन-धन योजना भी आने वाला है. समृद्ध जनजातीय समस्या संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प भारतीय जनता पार्टी रखती है.
ये भी पढ़ें-विषाक्त भोजन खाने से पिता-पुत्र की मौत, परिवार के तीन सदस्यों की स्थिति गंभीर
मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण को बताया आदिवासियों के विकास में बाधक
वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों का शहीद स्मारक बनाने का काम कर रही है. जिसका जल्द ही उद्घाटन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, तभी आदिवासियों की सुध लेने का काम सिर्फ भाजपा सरकार ने किया है. विदेशी संस्कृति झारखंड की सभ्यता संस्कृति को मिटाने का काम पिछले 70 सालों से कर रही है. भय और लोभ का लालच देकर गरीब आदिवासियों के धर्म परिवर्तन का काम कराया जा रहा था. 70 सालों के बाद राज्य में धर्मांतरण रोकने के लिए धर्मांतरण निरोधक कानून लाया गया. अब अगर कोई भय भूख लालच देकर धर्म परिवर्तन कराता है, तो उसे 4 साल का जेल और एक लाख रुपया का जुर्माने की सजा का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें-झारखंड सरकार की पहल, 50 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कोटे जल्द मिलेगी नौकरी
आवास योजना का लाभ हर धर्म और समुदाय को