गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तहत गुमला जिला के दो विधानसभा क्षेत्र में आगामी 30 नवंबर को मतदान होने हैं. मतदान से पहले बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने गुमला जिला मुख्यालय स्थित पार्टी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस वार्ता में प्रेम मित्तल ने गुमला और बिशुनपुर विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड जारी किया.
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि अलग-अलग विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड बनकर तैयार है. पार्टी इसी के तहत आज गुमला में 2 विधानसभा का रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है. इसकी शुरुआत पूरे प्रदेश में सबसे पहले गुमला में किया जा रहा है. प्रेम मित्तल ने कहा कि अभी हाल के दिनों में सर्वोच्च न्यायालय ने राम मंदिर पर फैसला दिया है. जिसके बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है. फैसले से पहले कई तरह की आशंकाएं थी, लेकिन सभी आशंकाओं पर देश की 130 करोड़ जनता ने आपसी सौहार्द से इसका स्वागत किया.