झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला नरसंहार: सीएम हेमंत को नहीं है वारदात की जानकारी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल - ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का बयान

गुमला के कामडारा नरसंहार पर राजनीति तेज हो गई है. जहां पक्ष और विपक्ष के नेता इस लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं दोपहर तक सीएम को इस घटना की जानकारी तक नहीं थी. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है.

bjp-mla-cp-singh-targeted-government-on-gumla-murder-case
गुमला नरसंहार पर प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 24, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 6:17 PM IST

गुमला: नरसंहार पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्षी दल के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं, वहीं सीएम को घटना की जानकारी तक नहीं है. सीएम से जब इस मामले पर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. जानकारी लेने के बाद आगे क्या हो सकता है, करेंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

ये भी पढ़े-झारखंड में 63 डीएसपी का तबादला, पदस्थापन की प्रतीक्षा वाले 15 डीएसपी को भी मिली पोस्टिंग

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने दी प्रतिक्रिया

प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है और जनता का भरोसा सरकार पर अब नहीं है. पूर्व मंत्री और रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सरकार नाम की चीज नहीं है. जिसके कारण इस तरह की घटना हो रही है.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह और आलमगीर आलम का बयान

सीपी सिंह ने गुमला नरसंहार की जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि राज्य में कानून का राज हो इसे बनाया नहीं तो ऐसी घटना होती रहेगी. उन्होंने कहा जनता इसका शिकार होती रहेगी. नरसंहार मामले पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार की इस पर नजर है. इस घटना पर कैसे अंकुश लगाया जाए सरकार उस पर तत्पर है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details