गुमला: सूबे में यूरिया की कमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन कुमार साहू पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं. इसी के तहत रविवार को वे गुमला पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने गुमला परिसदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यूरिया की कमी को लेकर हेमंत सरकार को आड़े हाथ लिया.
राज्य सरकार किसानों को जल्द कराए यूरिया उपलब्ध, नहीं तो होगा आंदोलन: भाजपा किसान मोर्चा
गुमला जिले में किसान इन दिनों यूरिया नहीं मिलने से परेशान हैं. इसी कड़ी में सूबे में यूरिया की कमी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष पवन कुमार साहू ने कहा कि किसान परेशान हैं और हेमंत सरकार और उनके सरकारी अमला कालाबाजारी में मस्त हैं.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर, वाहनों से अवैध वसूली मामले की जांच हुई शुरू
आंदोलन की चेतावनी
पवन कुमार साहू ने कहा कि राज्य सरकार अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ती है. केंद्र सरकार सभी राज्यों को मदद हर मौके पर कर रही है, पर हेमंत सरकार अपनी सभी असफलताओं का दोष मोदी सरकार पर मढ़ती है. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं को जल्द निराकरण नहीं करती है तो ऐसे में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी.