झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिसई विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. दिनेश उरांव ने किया नामांकन, जेवीएम के लोहारमाइन उरांव देंगे टक्कर - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुमला जिला मुख्यालय में दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के और निर्दलीय उम्मीदवार ढोल-नगाड़ा और अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे.

डॉ. दिनेश उरांव ने किया नामांकन

By

Published : Nov 18, 2019, 11:30 PM IST

गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव 30 नवंबर से शुरू होने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत सिसई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन गुमला जिला मुख्यालय में दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के और निर्दलीय उम्मीदवार ढोल-नगाड़ा और अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी डॉ दिनेश उरांव सहित 13 प्रत्याशियों ने सिसई विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल किया है.

देखें पूरी खबर

इन्होंने किया नामांकन
सिसई विधानसभा सीट के लिए नामांकन के अंतिम दिन नामांकन करने वालों में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. दिनेश उरांव, आरएसपी प्रत्याशी ननकेश्वर बड़ाईक, जेवीएम प्रत्याशी लोहारमईन उरांव, झारखंड पार्टी के प्रत्याशी संजय कुजूर, बीएसपी प्रत्याशी संतोष महली, राष्ट्रीय देशज पार्टी के प्रत्याशी पुनीत भगत, राष्ट्रीय महिला पार्टी प्रत्याशी के मुक्ति लता टोप्पो, बहुजन महापार्टी के प्रत्याशी सुनील कुमार कुजूर ने शामिल हैं. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वालों में शशिकांत भगत, संजीत मींज ने नामांकन दाखिल किया.

ये भी पढ़ें: सीईओ ने पहले चरण के चुनाव को लेकर दिए निर्देश, कहा- सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी फोटो युक्त वोटर स्लिप की डिलीवरी करें सुनिश्चित

जीत का दावा
नामांकन के बाद बीजेपी प्रत्याशी डॉ दिनेश उरांव ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बीजेपी ने जिस भरोसे के साथ उन्हें मैदान में उतारा है, उसपर वे खरा उतरेंगे. वहीं, जेवीएम प्रत्याशी लोहारमाइन उरांव ने कहा कि भय, भूख भ्रष्टाचार, स्कूल बंदी, कॉलेज बंदी के कारण जो अवस्थाएं हैं उसके विरोध में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में वे चुनाव जीतकर नए झारखंड का निर्माण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details