गुमला: लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए मददान 29 अप्रैल को होगा. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवार के जीत के लिए चुनावी रणनीति बना रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने चुनावी कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुर सिखाए.
बता दें कि इस वक्त कांग्रेस को जिनका साथ सबसे ज्यादा साथ चाहिए वही साथ खड़े नजर नहीं आ रहे हैं. जिनमें डॉ रामेश्वर उरांव, डॉ अरुण उरांव ये दो ऐसे नेता हैं जिन्होंने लोकसभा की टिकट पाने की लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. इनके साथ ही पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी शामिल हैं, जो कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के नामांकन से लेकर अब तक लोहरदगा लोकसभा के किसी भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में चर्चा का बाजार गर्म है कि कांग्रेस में कहीं अंतर्कलह तो नहीं है.