झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के 4 बड़े नेताओं के नहीं दिखने से उठे सवाल, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- चुनावी दौरे सब दिखेंगे साथ - ईटीवी भारत

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. वहीं, झारखंड कांग्रेस के चार बड़े नेताओं के चुनाव प्रचार में नहीं दिखने पर चर्चा का बाजार गर्म है कि कहीं कांग्रेस में अंतर्कलह तो नहीं है.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अजय कुमार

By

Published : Apr 17, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Apr 17, 2019, 10:49 AM IST

गुमला: लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए मददान 29 अप्रैल को होगा. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवार के जीत के लिए चुनावी रणनीति बना रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने चुनावी कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुर सिखाए.

जानकारी देते अजय कुमार

बता दें कि इस वक्त कांग्रेस को जिनका साथ सबसे ज्यादा साथ चाहिए वही साथ खड़े नजर नहीं आ रहे हैं. जिनमें डॉ रामेश्वर उरांव, डॉ अरुण उरांव ये दो ऐसे नेता हैं जिन्होंने लोकसभा की टिकट पाने की लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. इनके साथ ही पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी शामिल हैं, जो कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत के नामांकन से लेकर अब तक लोहरदगा लोकसभा के किसी भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में चर्चा का बाजार गर्म है कि कांग्रेस में कहीं अंतर्कलह तो नहीं है.

ये भी पढ़ें- देश को बाहरी ताकत से नहीं बल्कि बीजेपी से खतरा है, झारखंड में नहीं खुलेगा खाता- हेमंत सोरेन

वहीं, कांग्रेस में अंतर्कलह के सवाल पर अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक है. क्योंकि जिस तरह से भाजपा में चतरा के उम्मीदवार को लेकर वहां मारामारी हो रही है कम से कम कांग्रेस में यह नजर नहीं आ रहा है. यहां विरोध शालीनता से किया जा रहा है.अजय कुमार ने कहा कि ये चारों कांग्रेस के बड़े लीडर हैं और यह कांग्रेस के हमेशा साथ हैं. फिलहाल ये अलग अलग जगहों में गए हुए हैं, जिसके कारण अभी गुमला में नहीं दिख रहे हैं लेकिन एक-दो दिनों के अंदर सभी चुनावी दौरे पर नजर आने लगेंगे.

Last Updated : Apr 17, 2019, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details