झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में बसिया ट्रैक्टर यूनियन की बैठक संपन्न, बालू उठाव की समस्याओं पर की गई चर्चा - गुमला में बसिया ट्रैक्टर यूनियन की बैठक

गुमला के कुम्हारी बाजार में गुरुवार को ट्रैक्टर यूनियन की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान ट्रैक्टर यूनियन के अध्यक्ष भोला साहू ने यूनियन से जुड़े लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार कि घटना-दुर्घटना होने या फिर किसी समस्या का समाधान करने के लिए एक दूसरे का सहयोग के लिए संगठन का होना बहुत जरूरी है.

गुमला में बसिया ट्रैक्टर यूनियन कि बैठक संपन्न
Basia tractor union meeting held in Gumla

By

Published : Aug 28, 2020, 9:01 AM IST

गुमला: जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र के कुम्हारी बाजार में गुरुवार को ट्रैक्टर यूनियन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बसिया प्रखंड क्षेत्र में ट्रैक्टर संचालन से जुड़े सदस्यों की समस्याएं और कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बालू उठाव संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श

इस दौरान ट्रैक्टर यूनियन के अध्यक्ष भोला साहू ने यूनियन से जुड़े लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार कि घटना-दुर्घटना होने या फिर किसी समस्या का समाधान करने के लिए एक-दूसरे का सहयोग के लिए संगठन का होना बहुत जरूरी है. पिछले कुछ समय से बालू उठाव पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से ट्रैक्टर मालिकों पर तुरंत ही मामला दर्ज कर दिया जाता है. इस विषय पर भी यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि जब तक स्थानीय प्रशासन बालू उठाव संबंधित मामलों पर स्थानीय विकल्प निर्धारित नहीं करता है, तब तक बसिया प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र में पूर्ण रूप से बालू उठाव नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-रांचीः कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को बांटी जाएगी वर्क बुक, परियोजना निदेशक ने दिए निर्देश

13 सदस्यीय समिति का गठन

यूनियन की बैठक में ट्रैक्टर मालिकों से ये अपील की गई कि वो अपने वाहनों का संपूर्ण कागजात दुरुस्त कर लें. जल्द ही ट्रैक्टर यूनियन बसिया अपनी मांगों को लेकर बसिया अंचल अधिकारी और अनुमंडल अधिकारी को मांग पत्र सौंपेगा. बैठक के दौरान ट्रैक्टर यूनियन के संचालन के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details