गुमला: जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र के कुम्हारी बाजार में गुरुवार को ट्रैक्टर यूनियन की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बसिया प्रखंड क्षेत्र में ट्रैक्टर संचालन से जुड़े सदस्यों की समस्याएं और कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.
बालू उठाव संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श
इस दौरान ट्रैक्टर यूनियन के अध्यक्ष भोला साहू ने यूनियन से जुड़े लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार कि घटना-दुर्घटना होने या फिर किसी समस्या का समाधान करने के लिए एक-दूसरे का सहयोग के लिए संगठन का होना बहुत जरूरी है. पिछले कुछ समय से बालू उठाव पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से ट्रैक्टर मालिकों पर तुरंत ही मामला दर्ज कर दिया जाता है. इस विषय पर भी यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि जब तक स्थानीय प्रशासन बालू उठाव संबंधित मामलों पर स्थानीय विकल्प निर्धारित नहीं करता है, तब तक बसिया प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र में पूर्ण रूप से बालू उठाव नहीं किया जाएगा.