गुमलाः जिले के सिसई प्रखंड के नागफेनी में ऐतिहासिक मकर संक्रांति मेले को लेकर जगन्नाथ मंदिर परिसर में सिसई के बीडीओ प्रवीण कुमार ने मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मेले के आयोजन पर रोक, जरूरी दिशा-निर्देश का पालन करने, पूजा-अर्चना, विधि-व्यवस्था और मंदिर सहित परिसर में भीड़-भाड़ आदि को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान बीडीओ ने मेले पर रोक की जानकारी दी और पारंपरिक रथ यात्रा की इजाजत के लिए एसडीओ से आग्रह करने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें-दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने मनाया 77वां जन्मदिन, ट्वीट कर लोगों ने दी शुभकामनाएं
बैठक में बीडीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव को लेकर केन्द्र, राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के चलते एसडीओ गुमला की ओर से इस वर्ष 14 जनवरी को नागफेनी मंदिर प्रांगण में रथ मेला नहीं लग सकेगा. एसडीओ ने मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है. इस दौरान जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों की ओर से आग्रह किया गया कि पारंपरिक रथ यात्रा की अनुमति दी जाए. इस पर बीडीओ ने अनुमंडल पदाधिकारी,गुमला के पास अपनी बात रखने की बात कही.
नागफेनी के ऐतिहासिक मकर संक्राति मेले पर रोक, पारंपरिक रथ यात्रा पर भी असमंजस - मकर संक्रांति मेले को लेकर जगन्नाथ मंदिर परिसर में बैठक
गुमला जिले के सिसई प्रखंड के नागफेनी में ऐतिहासिक मकर संक्रांति मेले को लेकर जगन्नाथ मंदिर परिसर में सिसई के बीडीओ प्रवीण कुमार ने मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान बीडीओ ने कोरोना के चलते मेले पर रोक लगाने की जानकारी दी.
![नागफेनी के ऐतिहासिक मकर संक्राति मेले पर रोक, पारंपरिक रथ यात्रा पर भी असमंजस ban on the historic makar sankranti fair of nagafeni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10208123-481-10208123-1610405532269.jpg)
नागफेनी के ऐतिहासिक मकर संक्राति मेले पर रोक
उल्लेखनीय है कि नागफेनी में दो बार मकर संक्रांति और आषाढ़ में रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है, मगर इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से इस ऐतिहासिक मेले पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. बैठक में मौके पर मंदिर के पंडा गण, मुर्गू मुखिया हेमा देवी,महावीर साहू , रामनिवास साहू, बालकिशुन महली, पंचायत सेवक परमानंद बडाईक एवं अन्य ग्रामीण प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.