गुमला: जिले प्रखंड कार्यालय में गांव की विकास योजनाओं की तस्वीर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. बता दें कि सिसई प्रखंड के नवनिर्मित मॉडर्न प्रखंड सह अंचल कार्यालय की हालत जर्जर हो चुकी है और भवन में जहां-तहां से पानी का रिसाव हो रहा है. उससे यही लगता है कि इस भवन में काफी अनियमितता बरती गई है.
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से 3 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से बने इस प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उद्घाटन एक महीने पहले 29 जून 2019 को किया गया था. इस भवन का उद्घाटन विधायक और सूबे के विधानसभा स्पीकर डॉक्टर दिनेश उरांव, सांसद सुदर्शन भगत और राज्यसभा सांसद समीर उरांव सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने किया था. लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से बने भवन में इतनी अनियमितता बरती गई कि उद्घाटन के एक महीने के बाद ही परत दर परत दिखाई देने लगी.