झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता रथ रवाना, 17 जनवरी तक किया जाएगा लोगों को जागरूक

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया. लोगों को जागरूक करने के लिए चलंत एलईडी वैन, पोस्टर पंपलेट के जरिए प्रचार-प्रसार कराई जाएगी.

Safety Week in Gumla, Traffic Rules, Awareness Chariot, Traffic Rule, 31st road safety week in gumla, गुमला में सुरक्षा सप्ताह, यातायात नियम, जागरूकता रथ, ट्रैफिक रूल
जागरूकता रथ

By

Published : Jan 11, 2020, 5:54 PM IST

गुमला: 11 से 17 जनवरी 2020 तक चलने वाले 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त और अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

देखें पूरी खबर

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
बता दें कि ये सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा की थीम पर चलने वाला 31वां सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान है. इस दौरान सड़क दुर्घटना से बचाव से संबंधित लोगों को जागरूक करने के लिए चलंत एलईडी वैन, पोस्टर पंपलेट के जरिए प्रचार-प्रसार कराई जाएगी.

'और काम करने की जरूरत'
एलईडी वैन के जरिए सड़क सुरक्षा और नए मोटर वाहन अधिनियम के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा. साथ ही सभी पेट्रोल पंप में 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले की जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान से लोगों में जागरूकता आई है. पिछले वर्ष सड़क दुर्घटना में थोड़ी कमी आई है, लेकिन इस पर और काम करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-14 जनवरी के बाद कांग्रेस शुरू करेगी सदस्यता अभियान, कई बड़े नेता होंगे शामिल

संकल्प पाठ
वहीं, मौके पर उप विकास आयुक्त ने यातायात के नियमों को लेकर संकल्प पाठ कराया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सबके जीवन में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. वाहनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, हम सभी रोजमर्रा के जीवन में किसी न किसी वाहन का उपयोग करते हैं, यदि हम सभी सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी-अपनी जागरूकता दिखाएं तो काफी हद तक सड़क दुर्घटना से निजात पा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details