गुमला: कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया त्रस्त है. इस बीमारी का कोई दवा अब तक नहीं मिल पाया है. ऐसे में इस महामारी की वजह से विश्व भर में एक लाख से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है, जबकि 20 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. यही वजह है कि इस वायरस के साइकलिंग को तोड़ने के लिए विश्व के कई देशों ने अपने-अपने देशों में लॉकडाउन घोषित कर रखा है. इसके साथ ही इस बीमारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने के साथ ही इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के नए-नए उपाय कर रहे हैं.
ऑटोमेटिक सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन का किया गया निर्माण, सरकारी कार्यालयों, बैंक और अस्पतालों में लगाए जाएंगे मशीन - ऑटोमेटिक सेनीटाइजर डिस्पेंसर मशीन
गुमला जिला प्रशासन के ने ब्रोकन विंग्स नामक संस्था से मिलकर हेल्पिंग हैंड्स की अवधारणा पर ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन का निर्माण किया है. इस मशीन को सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ कोविड-19 अस्पताल, बैंक, थाना आदि स्थानों पर लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना वायरस का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का आजाद बस्ती में हुआ स्वागत, लोगों ने दिए अपने सैंपल
ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन के संबंध में सहायक समाहर्ता सह सहायक दंडाधिकारी ने बताया कि इस मशीन के निर्माण होने से बगैर किसी के नजदीक गए लोग स्वयं से अपने हाथों को सेनिटाइज कर सकते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव बेहतर तरीके से की जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस मशीन को सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ कोविड-19 अस्पताल, बैंक, थाना आदि स्थानों पर लगाया जाएगा. जहां पर आने वाले लोग इसका प्रयोग करेंगे उसके बाद कार्यालयों के अंदर जाएंगे ऐसे में कोरोना वायरस से काफी हद तक बचा जा सकता है.