झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: सहायक पुलिसकर्मियों की हड़ताल जारी, उठाई सीधी नियुक्ति की मांग - गुमला में सहायक पुलिसकर्मियों ने मांग

गुमला में सहायक पुलिसकर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. सहायक पुलिसकर्मी पुलिस लाइन के बगल में स्थित कृषि विभाग के बगीचे में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए धरने पर बैठे रहे.इस दौरान उन्होंने सीधी और स्थायी नियुक्ति की मांग उठाई.

assistant policeman sit on indefinite-strike in gumla
सहायक पुलिसकर्मियों की मांग

By

Published : Sep 10, 2020, 8:05 AM IST

गुमला: जिले में करीब 200 की संख्या में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी सीधी नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 3 दिनों से हड़ताल पर हैं. 2017 में रघुवर सरकार ने 12 जिलों में झारखंड के युवक-युवतियों को सहायक पुलिसकर्मी के रूप में तीन साल काम करने पर स्थायी नियुक्ति देने का आश्वासन देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा था. अब 31 अगस्त को इन सहायक पुलिसकर्मियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. इससे ये पुलिसकर्मी सीधी और स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर
बेरोजगारी की स्थितिकार्यकाल समाप्त होने के बाद इन सहायक पुलिसकर्मियों के समक्ष बेरोजगारी उत्पन्न हो गई है. यही वजह है कि ये सहायक पुलिसकर्मी राज्य सरकार से सीधी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर प्रत्येक दिन सभी सहायक पुलिसकर्मी पुलिस लाइन के बगल में स्थित कृषि विभाग के बगीचे में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए जमा होकर आंदोलन कर रहे हैं. सरकार काम को नहीं दे रही महत्वसहायक पुलिसकर्मियों ने बताया कि राज्य सरकार ने जब 2017 में उनकी नियुक्ति की थी. उस समय कहा गया था कि यह नियुक्ति 3 साल के लिए की जाएगी. फिर आगे वेतनमान में भी बढ़ोतरी की जाएगी और कार्यकाल को भी स्थायी किया जाएगा पर अब जिस सरकार ने हम लोगों की बहाली की थी वह सत्ता में नहीं है. ऐसे में हमारे कार्य को नई सरकार महत्व नहीं दे रही है.

इसे भी पढ़ें-गढ़वा: आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे, स्थायी नियुक्ति की उठाई मांग


सीएम और राज्यपाल के आवास का घेराव
सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि हम लोगों ने पिछले 3 साल से पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. अब हमारा कार्यकाल समाप्त हो रहा है तो हम लोग अपनी सीधी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. वहीं महिला सहायक पुलिसकर्मी ने कहा कि सरकार की तरफ से दिए जाने वाले वेतनमान से घर का खर्च नहीं चलता है, कई तरह की परेशानियां होती हैं. पूर्व की सरकार ने कहा था कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनकी सीधी नियुक्ति की जाएगी. चेताया कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो सीएम और राज्यपाल के आवास का घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details