गुमला: जिले के कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव के नेतृत्व में छापेमारी दल की ओर से थाना कांड संख्या 04/20 दिनांक 29/02/2020 के मुख्य प्राथमिकी अभियुक्त और अवैध पशु की तस्करी गिरोह के सरगना नईम अंसारी को गिरफ्तार किया गया. नईम अंसारी गुमला, खूंटी, सिमडेगा और रांची जिले में पशु तस्करी गिरोह का सरगना है और उस पर कई थानों में मवेशी तस्करी एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अनेक मामले दर्ज हैं. नईम विगत 10 माह से फरार चल रहा था. भरनो थाना कांड संख्या 37/20 में भी यह वांछित अभियुक्त भी है.
पूछताछ के क्रम में नईम अंसारी ने गोवंश तस्करी के आरोपों को स्वीकार किया है. साथ ही बताया कि इसके ओर से ओडिशा, छत्तीसगढ़ होकर सिमडेगा गुमला खूंटी होते हुए, पशुओं को बेड़ो रांची ले जाया जाता था और वहां से विभिन्न व्यापारियों की ओर से पशुओं को बंगाल ले जाया जाता था.
गुमलाः पशु तस्करी गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 10 माह से था फरार - गुमला में पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
गुमला में कुरकुरा पुलिस ने छापेमारी कर पशु की तस्करी गिरोह के सरगना नईम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया हैं. नईम अंसारी के साथ पशु तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली हैं.
अवैध पशु तस्करी गिरोह के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-रांचीः राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया डिजिटल e-EPIC पोर्टल का शुभारंभ
कुरकुरा पुलिस विगत 10 माह से नईम अंसारी की तलाश कर रही थी लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल जाता था. थाना प्रभारी ने बताया कि नईम अंसारी के साथ पशु तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गईं हैं. उनका सत्यापन किया जाएगा.