झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस - गुमला क्राइम न्यूज

गुमला के बसिया थाना क्षेत्र के ममरला, लालपुर गांव में एक वृद्ध की हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.

an-old-man-murdered-in-gumla
धारदार हथियार से हत्या

By

Published : Dec 31, 2020, 5:53 PM IST

गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र के ममरला, लालपुर गांव में एक 65 वर्षीय वृद्ध दिनेश शर्मा की अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने एक राहर के टॉड में दिनेश शर्मा की खून से लतपत शव देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को दी. दिनेश शर्मा के घर का दरवाजा भी खुला था और घर में रखे सामान बिखरे पड़े थे.

बिहार का रहने वाला था दिनेश
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बसिया थाना इंस्पेक्टर बैजू उरांव और थाना प्रभारी अनिल लिंडा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. दिनेश शर्मा मूल रूप से पटना (बिहार) का रहने वाला था और वह लगभग 40 साल से लालपुर गांव में रह कर बाजारों में घूम-घूम कर किराना दुकान लगाता था. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश शर्मा की लालपुर गांव निवासी बिरजीनिया खड़ियाईन से रांची में साथ काम करने के दौरान जान पहचान के बाद शादी हुई थी. तब से दिनेश शर्मा लालपुर में ही रहता था.

इसे भी पढे़ं: गुमला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

घर में अकेला रहता था दिनेश

दिनेश शर्मा की पत्नी की पिछले साल ही मौत हो चुकी है. दिनेश की 6 बेटी और 1 बेटा है. सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. बेटा दिनेश के साथ रहता था, लेकिन दो महीना पहले अपनी बहन के साथ पटना चला गया था. दिनेश शर्मा फिलहाल अपने घर में अकेला रहता था. इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details