झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2020-21 के लिए नामांकन शुरू, तय किए गए सीट - ऑनलाइन सेल्फ लर्निंग प्लेटफॉर्म

गुमला पॉलिटेक्निक में शिक्षण सत्र 2020- 21 के लिए EWS कोटा के लिए 30, और TFW कोटा के लिए 15 सीटें आवंटित किए गए हैं. वहीं संस्थान के निदेशक ने बताया कि गुमला पॉलिटेक्निक में इनोवेशन लैब को स्थापित करने की तैयारी लगभग हो चुकी है. उम्मीद है कि फरवरी के पहले सप्ताह में इनोवेशन लैब शुरू हो जाएगा.

Gumla Polytechnic College, self study app, online self learning platform, गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज, स्व अध्ययन एप, ऑनलाइन सेल्फ लर्निंग प्लेटफॉर्म
गुमला पॉलिटेक्निक

By

Published : Jan 18, 2020, 9:26 PM IST

गुमला: जिले के पॉलिटेक्निक संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार ने बताया कि गुमला पॉलिटेक्निक में शिक्षण सत्र 2019-20 में नामांकित छात्रों का प्रथम सेमेस्टर का सिलेबस पूरा कर लिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा 2019 के दौरान गुमला पॉलिटेक्निक को जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बज्र गृह बनाया गया था. जिसके कारण करीब एक महीने तक यहां पढ़ाई रुक गई थी.

देखें पूरी खबर

मोबाइल एप से पढ़ाई
वहीं, संस्थान ने कॉलेज के छात्रों के लिए स्व अध्ययन के नाम से एक मोबाइल एप डाउनलोड करा कर उन्हें ऑनलाइन सेल्फ लर्निंग प्लेटफॉर्म देकर उनकी पढ़ाई को जारी रखा.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का दूसरा दिन, देश-विदेश के डेलीगेट्स ने रखे विचार

रजिस्ट्रेशन करा लें
संस्थान के निदेशक ने बताया कि गुमला पॉलिटेक्निक में इनोवेशन लैब को स्थापित करने की तैयारी लगभग हो चुकी है. उम्मीद है कि फरवरी के पहले सप्ताह में इनोवेशन लैब शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही शिक्षण सत्र 2020- 21 में सीधे नामांकन के लिए गुमला पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए छात्र और अभिभावक कॉलेज कार्यालय से जानकारी लेकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा 240 सीटों पर नामांकन जेसीईसीईबी के वेबसाइट से लेकर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-RJD सुप्रीमो से 3 लोगों ने की मुलाकात, देश के हालात पर लालू यादव ने जताई चिंता

ऑनलाइन काउंसलिंग
उन्होंने बताया कि गुमला पॉलिटेक्निक में शिक्षण सत्र 2020- 21 में इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन कोटा के लिए 30 सीटों और ट्यूशन फीस विवर कोटा के लिए 15 सीटों का आवंटन किया गया है. यह सीटें एससी, एसटी और ओबीसी के रिजर्व कोटा के अतिरिक्त है, जो सामान्य वर्ग के बीपीएल धारी छात्रों के लिए है. इसमें नामांकन जेसीईसीईबी के प्रवेश परीक्षा पीईसीई 2020 के माध्यम से मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details