गुमला:वैश्विक महामारी के कारण पिछले दो महीनों से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों के समक्ष काफी कठिनाइयां उत्पन्न हो गईं थीं, जिसकी वजह से प्रवासी मजदूरों ने अपने घर-गांव के लिए लौटना शुरू कर दिया है. इनमें कुछ मजदूर पैदल लौटे तो कुछ साइकिल से, लेकिव कई लोग मोटरसाइकिल किराये पर लेकर अपने गांव वापस लौटे हैं, जबकि कुछ मजदूरों को राज्य सरकार ट्रेन से और जिला प्रशासन बसों से वापस लाया जा रहा है.
अब ऐसे में गुमला जिला प्रशासन ने मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के लिए नगर भवन में एक अस्थाई जांच शिविर लगाया है, जहां मजदूरों की परिस्थिति के अनुसार क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. हालांकि अभी भी सैकड़ों मजदूर ऐसे हैं, जो रात के अंधेरे में अपने गांव घर वापस लौट रहे हैं. इसको लेकर जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि प्रवासी मजदूर अन्य साधनों से सीधे गांव पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन की नजर है.