गुमला: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देशभर में आगामी 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में गुमला जिला प्रशासन ने उन पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है. अब जिला प्रशासन दो ड्रोन कैमरे से लगातार नजर रखेगा. ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है, जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेगा.
गुमलाः लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर - गुमला प्रशासन ड्रोन कैमरा से रखेगी नजर
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो लगातार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में गुमला जिला प्रशासन ने उन पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है.
ड्रोन कैमरी से की जाएगी निगरानी
ये भी पढ़ें-धनबाद में दूसरा कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, संदेह के घेरे में डीआरएम ऑफिस के 100 से ज्यादा कर्मी
जिले के उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दी गई है और यह निर्देश भी प्राप्त है. लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराना है. इसी कड़ी में अभी सर्विलेंस ड्रोन कैमरा से प्रारंभ की जा रही है. ऐसे में जितने भी गली मोहल्ले हैं. वहां लोग अनावश्यक रूप से बाहर निकल कर बैठते हैं उन पर नजर रखी जायेगी.