झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में अवैध ईंट भट्ठा पर प्रशासन की कार्रवाई, बुलडोजर चलने से संचालकों में हड़कंप - news update Gumla

गुमला में अवैध ईंट भट्ठा पर प्रशासन की कार्रवाई हुई है. इस कार्रवाई के तीसरे दिन इन ईंट भट्ठों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई से संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

administration-run-bulldozer-on-illegal-brick-kiln-in-gumla
गुमला

By

Published : May 6, 2022, 10:33 PM IST

गुमलाः जिला में अवैध तरीके से चल रहे ईट भट्ठा में प्रशासन का बुलडोजर चला है. जिससे संचालकों में हड़कंप मच गया है. गुमला जिला प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठा पर बुलडोजर चलाया गया. जिला उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, बुलडोजर चलाकर किया गया ध्वस्त


शुक्रवार को तीसरे दिन भी गुमला अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के टोटो एवं इको सेंसेटिव जोन तर्री में ईंट भट्ठा को ध्वस्त किया गया है. प्रशासन के द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से जिला में संचालित अवैध ईट भट्ठा के मालिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिला में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को तोड़ा जा रहा है. इस मौके पर भारी संख्या प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षा बल मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने बताया कि आज तीसरे दिन भी कार्रवाई की गयी है. जिसमें सदर थाना क्षेत्र के टोटो में स्थित तीन ईंट भट्ठों को और इको सेंसेटिव जोन तर्री में स्थित एक ईंट भट्ठे को तोड़ा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जितने भी लोग अवैध रूप से ईंट भट्ठे को संचालित कर रहे हैं, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी कराई जाएगी. यहां बता दें कि इलाके में अवैध तरीके से ईंट भट्ठा का संचालन लगातार किया जा रहा है. लगातार इसकी शिकायत के बाद प्रशासन पिछले तीन दिन से यह कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details