गुमला : लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो चुका है. चुनाव के बाद 23 मई को देशभर में मतों की गणना की जाएगी. लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतों की गणना गुमला स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए प्रतिनियुक्त मतगणना सहायक कर्मी, पर्यवेक्षक और माइक्रो ऑब्जर्वर का दूसरा रेंडमाइजेशन प्रक्रिया भी पूरा कर लिया गया है.
रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में कुल 72-72 की संख्या में मतगणना सहायक कर्मी, पर्यवेक्षक और माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, 15-15 की संख्या में मतगणना कर्मी ,पर्यवेक्षक और माइक्रो ऑब्जर्वर को सुरक्षित रखा गया है. मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को विधानसभा वार प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी मतगणना पदाधिकारी और कर्मी को 23 मई की सुबह 6 बजे से योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
मतगणना टेबल पर उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू करने को कहा गया है. सभी मतगणना पदाधिकारी और कर्मियों को मतगणना खत्म होने तक किसी भी परिस्थिति में मतगणना कक्ष छोड़ने का निर्देश नहीं है. मतगणना टेबल में 3-3 की संख्या में कर्मी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.