गुमला: गुमला में अवैध ईट भट्ठों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. बुधवार के बाद गुरुवार (5 मई 2022) को भी सैंदा गांव व सिसई में अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया. दोनों जगहों पर नियमों को ताक पर रखकर ईंट भट्टों का संचानल किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने भट्ठों पर रखें ईंट को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संचालकों में हड़कंप
गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी, बुलडोजर चलाकर किया गया ध्वस्त - environmental pollution certificate
गुमला में अवैध ईंट भट्ठों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. सिसई के सैंदा गांव में प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कई ईंट भट्ठों को ध्वस्त कर दिया है.
administration-continues-action-on-illegal-brick-kilns-in-gumla
पूरे जिले में चलेगा अभियान: एसडीओ श्री आनंद के मुताबिक अभी यह अभियान पूरे जिले में चलेगा और सभी अवैध ईंट भट्ठों को तोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि ईंट भट्ठा संचालकों के पास पर्यावरण प्रदूषण का सर्टिफिकेट नहीं है. इसके बावजूद वे नियमों को ताक पर रखकर भट्ठे का संचालन कर रहे थे. वहीं सहायक खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने कहा कि उपायुक्त के आदेश के बाद जिले में संचालित अवैध ईट भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : May 6, 2022, 2:33 PM IST