गुमलाः बसिया प्रखंड के लौंगा गांव में शनिवार को उपायुक्त के निर्देश पर ईटं भट्ठों पर बुलडोजर चला. एसडीओ संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में गठित टीम पहुंची और पुराने ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से संचालकों को नोटिस दिया गया था. लेकिन नोटिस के आलोक में ईंट भट्ठा संचालकों ने काम नहीं किया तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई.
गुमला में ईट-भट्ठों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संचालकों में हड़कंप
गुमला में ईंट भट्ठों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. यह ईंट भट्ठा नियम विरुद्ध संचालित किया जा रहा था. बसिया अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने कहा कि अभी कारवाई शुरू की गई है और जो लगातार चलेगी.
गुमला में ईट-भट्ठों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
प्रशासन की इस कार्रवाई से आसपास के ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया है. लौंगा गांव स्थित जगदंबा साहू और धनेश्वर साहू के ईंट भट्ठे पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. हालांकि, प्रशासन ने दोनों के पुराने ईंट भट्ठों पर ही कर्रवाई की है, जो लगभग एक साल से बंद था. जबकि पुराने भट्ठे से कुछ ही दूरी पर दोनों के नये ईंट भट्ठे संचालित हैं.