झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में ईट-भट्ठों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, संचालकों में हड़कंप

गुमला में ईंट भट्ठों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. यह ईंट भट्ठा नियम विरुद्ध संचालित किया जा रहा था. बसिया अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने कहा कि अभी कारवाई शुरू की गई है और जो लगातार चलेगी.

Administration bulldozers
गुमला में ईट-भट्ठों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Jun 4, 2022, 9:39 PM IST

गुमलाः बसिया प्रखंड के लौंगा गांव में शनिवार को उपायुक्त के निर्देश पर ईटं भट्ठों पर बुलडोजर चला. एसडीओ संजय पीएम कुजूर के नेतृत्व में गठित टीम पहुंची और पुराने ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से संचालकों को नोटिस दिया गया था. लेकिन नोटिस के आलोक में ईंट भट्ठा संचालकों ने काम नहीं किया तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई.

प्रशासन की इस कार्रवाई से आसपास के ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया है. लौंगा गांव स्थित जगदंबा साहू और धनेश्वर साहू के ईंट भट्ठे पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. हालांकि, प्रशासन ने दोनों के पुराने ईंट भट्ठों पर ही कर्रवाई की है, जो लगभग एक साल से बंद था. जबकि पुराने भट्ठे से कुछ ही दूरी पर दोनों के नये ईंट भट्ठे संचालित हैं.

देखें पूरी खबर
बसिया अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने कहा कि अभी कारवाई शुरू की गई है. यह अभियान तेज किया जायेगा और सभी अवैध और नियम विरुद्ध संचालित ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि यह क्षेत्र पालकोट वन्य आश्रयणी में आता है. इस अभियान में बसिया अंचल अधिकारी रविंद्र पांडे, सर्किल इंस्पेक्टर सह अंचल निरीक्षक हरिहर प्रसाद, बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी और पुलिस बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details