झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला: PLFI का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, दो देसी कट्टा बरामद - गुमला में पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

गुमला के सिसई पुलिस ने पिल्खी मोड़ से एक पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य को दो देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ कर जेल भेज दिया है.

active member of plfi arrested in gumla
गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Nov 27, 2020, 3:22 PM IST

गुमला: जिले के सिसई पुलिस ने मुख्यालय के पिल्खी मोड़ से एक पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी कट्टे बरामद किया है. इस संबंध में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

क्या है पूरा मामला

एसडीपीओ ने बताया कि सिसई थाना को सूचना मिली थी कि लक्ष्मण तिर्की उर्फ लच्छु नाम का एक युवक जो पीएलएफआई नक्सली संगठन का सदस्य है. उसने कुछ दिनों पहले फायरिंग कर स्थानीय लोगों को धमकाया था. जिससे वहां के लोग काफी भयभीत थे. इसे लेकर एक टीम का गठन करते हुए प्रशिक्षु दारोगा अभिनव कुमार, नीरा तिग्गा, इंद्रजीत कुमार के साथ अन्य सशस्त्र बलों ने पिल्खी मोड़ पहुंचकर स्थानीय लोगों से गुप्त रूप से पूछताछ की. जिसपर लच्छू का घर बग्दरहा टोली होने की जानकारी मिली. वहां पहुंचने पर देखा कि एक युवक पुलिस बल को देख कर भागने लगा. जिसके बाद छापामारी दल ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. उससे सिसई थाना लाकर पूछताछ की गई.

ये भी पढ़े-मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, विद्यार्थियों को नामांकन में होगी परेशानी

पुलिस ने की पूछताछ

पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम लक्ष्मण तिर्की उर्फ लच्छू बताया. इसके साथ ही युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद हुआ. पूछताछ करने पर पता चला कि लच्छू पिछले 3 सालों से पीएलएफआई नक्सली संगठन के लिए काम करता है. कमांडर कृष्णा गोप के ग्रुप में भी वह काम कर चुका था. हाल ही में पिल्खी मोड़ के पास लोगों को डराने के लिए उसने फायरिंग किया था. गुरुवार को सिसई पुलिस ने उसे गुमला जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details