गुमला: जिले की सिसई थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बुधवार को एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब को आवेदन देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है. महिला ने एसपी को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि 18 जनवरी 2023 को पति घर पर नहीं थे. इसी दौरान गांव के ही एक शख्स दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गया और चाकू का भय दिखा कर दुष्कर्म किया.
Crime News Gumla: गुमला में दुष्कर्म मामले में केस मैनेज करने के लिए आरोपी दे रहा धमकी, महिला ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार - जान से मारने की धमकी
गुमला में महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पांच माह पुराना है. महिला ने इस संबंध में सिसई थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. इसके बाद से आरोपी महिला पर केस उठाने का दबाव बना रहा है. मामले में महिला ने एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब से जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई है.
दुष्कर्म के बाद आरोपी महिला को कर रहा है ब्लैकमेलः महिला ने आवेदन में उल्लेख किया है कि इस दौरान आरोपी ने धमका कर आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली थी और वीडियो बना लिया था. इसके बाद लगातार आरोपी मुझे ब्लैकमेल कर रहा था और फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. लोक लज्जा के डर से महिला इतने दिनों तक चुप रही.
महिला ने आरोपी के खिलाफ सिसई थाना में दर्ज करायी थी प्राथमिकीः महिला ने आवेदन में उल्लेख किया है कि आरोपी के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मैंने सिसई थाना में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद आरोपी मुझे लगातार फोन कर केस उठाने का दबाव बना रहा है. बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. महिला ने एसपी को दिए आवेदन में सुरक्षा की गुहार लगाई है.
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासनःमहिला ने आवेदन में उल्लेख किया है कि सिसई थाना में मामला दर्ज कराने के बाद से आरोपी फरार है, लेकिन फोन कर बराबर केस उठाने का दबाव बना रहा है. बात नहीं मानने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है. इधर, मामले में गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.