झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः बहुचर्चित भाई-बहन हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, 25 अक्टूबर को वारदात को दिया था अंजाम - चुन्दरी नवाटोली गांव के मोड़ के समीप हत्या

गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर को लोहरदगा से पैतृक गांव आए भाई-बहन को अगवा कर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी कुलदीप कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी इस मामले के दो अन्य आरोपी आनंद तिग्गा और विवेक मिश्रा पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

accused of brother-sister murder case arrested in gumla
बहुचर्चित भाई-बहन हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2020, 5:26 PM IST

गुमला :पुलिस ने बहुचर्चित भाई-बहन के दोहरे हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा किया है, जबकि इस मामले में दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. 25 अक्टूबर को घाघरा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था. इसी के साथ पुलिस ने घाघरा में ही एक व्यक्ति को जलाकर मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यालय परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को बताया कि घाघरा थाना क्षेत्र के चुन्दरी नवाटोली गांव के मोड़ के समीप 25 अक्टूबर की रात में एक भाई-बहन की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी. वारदात के वक्त भाई-बहन लोहरदगा से अपने पैतृक गांव घाघरा प्रखंड क्षेत्र के कोटामाटी गांव में दशहरा-कर्मा पर्व मनाने के लिए आए थे और देर शाम लोहरदगा स्थित घर लौट रहे थे. इस दौरान दोनों को कोटामाटी से गम्हरिया के बीच रास्ते में अगवा कर लिया गया. बाद में दोनों की हत्या कर दी गई. कई सामाजिक संगठनों और मृतक के परिवार वालों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. एसपी हृदीप ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि भाई-बहन की हत्या में मुख्य रूप से तीन लोग शामिल थे. इसमें आरोपी कुलदीप कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आनंद तिग्गा और विवेक मिश्रा फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

भाई-बहन के बाकी हत्यारोपियों के पोस्टर जारी

एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त से दूर दोनों आरोपियों के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी कुलदीप कुमार के पास से एक पिस्तौल, एक रिवाल्वर , तीन देसी पिस्तौल के साथ अन्य कई सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस हत्याकांड केस को स्पेशल कोर्ट में चलाने की मांग करेगी.

ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश ने सरकार को दी चुनौती, कहा-दम है तो राजद्रोह के आरोप में करें गिरफ्तार

व्यक्ति को जिंदा जलाने के भी आरोपी गिरफ्तार

एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि गुमला पुलिस ने कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर मारने के भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. एसपी ने कहा कि जिले में गैरकानूनी गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details