गुमला :पुलिस ने बहुचर्चित भाई-बहन के दोहरे हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा किया है, जबकि इस मामले में दो आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. 25 अक्टूबर को घाघरा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था. इसी के साथ पुलिस ने घाघरा में ही एक व्यक्ति को जलाकर मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने अपने कार्यालय परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को बताया कि घाघरा थाना क्षेत्र के चुन्दरी नवाटोली गांव के मोड़ के समीप 25 अक्टूबर की रात में एक भाई-बहन की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई थी. वारदात के वक्त भाई-बहन लोहरदगा से अपने पैतृक गांव घाघरा प्रखंड क्षेत्र के कोटामाटी गांव में दशहरा-कर्मा पर्व मनाने के लिए आए थे और देर शाम लोहरदगा स्थित घर लौट रहे थे. इस दौरान दोनों को कोटामाटी से गम्हरिया के बीच रास्ते में अगवा कर लिया गया. बाद में दोनों की हत्या कर दी गई. कई सामाजिक संगठनों और मृतक के परिवार वालों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी. एसपी हृदीप ने आरोपी को मीडिया के सामने पेश कर बताया कि भाई-बहन की हत्या में मुख्य रूप से तीन लोग शामिल थे. इसमें आरोपी कुलदीप कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आनंद तिग्गा और विवेक मिश्रा फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
भाई-बहन के बाकी हत्यारोपियों के पोस्टर जारी