झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को अपहरण कर बेचने का आरोपी गिरफ्तार, बेंगलुरु से लड़की बरामद - गुमला अपहरण न्यूज

गुमला में अपहरण का मामला सामने आया है. गुरदारी अहातू थाना में एक नाबालिग लड़की को युवक ने अपहरण कर बेच दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की को सकुशल बेंगलुरु से बरामद कर गुमला लाया गया.

accused-arrested-of-kidnapping-minor-girl-in-gumla
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2021, 12:24 PM IST

गुमला: जिला के गुरदारी अहातू थाना में नाबालिग लड़की को अपहरण कर बेचने का आरोप लगाते हुए नाबालिग लड़की के पिता के नवंबर 2020 में मामला दर्ज कराया था. जिसपर करवाई करते हुए पुलिस बेंगलुरु से लड़की को सकुशल बरामद करते हुए गुमला लाई.

ये भी पढ़े-पारा शिक्षकों के मामले का निकल सकता है हल, सरकार की झोली में ये हैं प्रस्ताव, सीएम के मुहर का इंतजार

आरोपी सेन्हा निवासी कुशर साव को सेन्हा बाजार से गिरफ्तार कर गुमला कोर्ट में मंगलवार को प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है. इस संबंध में एसआई दशरथ कुमार ने बताया कि थाना में नाबालिग लड़की का अपहरण कर बेचने के संबंध में पिता ने केस दर्ज कराया था. जिसपर करवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details