झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में दो बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो रिम्स रेफर - Jharkhand latest news in hindi

गुमला में दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई वहीं दो घायल हैं. मौके पर पहुंची गुमला पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

Accident in Gumla
Accident in Gumla

By

Published : Apr 20, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 9:23 AM IST

गुमला:जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के बड़काडीह के समीप मंगलवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हैं. घायलों में कुहीपाट बरवाटोली निवासी उदय गोप और कुहीपाट जामटोली निवासी गोविंदा उरांव के नाम शामिल हैं. वहीं, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलने पर गुमला पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें:खूंटी में अवैध बालू लदा हाइवा ने बाराती गाड़ी को मारी टक्कर, तीन की मौत, 12 से अधिक घायल


जानकारी के अनुसार उदय गोप और गोविंदा उरांव अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर सरहुल देखने घाघरा आए हुए थे, जो देर शाम अपने घर घाघरा से कुहीपाट लौट रहे थे. इसी बीच बड़काडीह के समीप गुमला की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल से सीधी भिड़ंत हो गई. जिससे गुमला की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों घायल हो गए. गुमला पुलिस ने मृतक के शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है .

देखें पूरी खबर
Last Updated : Apr 20, 2022, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details