झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत - झारखंड में सड़क हादसा

गुमला में बसिया थाना अंतर्गत रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे में लोंगा गांव के पास ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर हुई. इस हादसे में सिमडेगा ठाकुरटोली निवासी युवक की मौत हो गई.

a-youth-died-in-a-road-accident-in-gumla
युवक की दर्दनाक मौत

By

Published : Feb 22, 2021, 2:12 PM IST

गुमलाः बसिया थाना के रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे में लोंगा गांव के पास ट्रक और मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हुई. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार सिमडेगा ठाकुरटोली निवासी 36 वर्षीय अक्षय कुमार सिन्हा पिता संजय कुमार सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई, घटना सोमवार सुबह लगभग 10 बजे की है.

इसे भी पढ़ें- गुमलाः बेटी को जन्म देने की सजा, दहेज का सामान के साथ बहु को छोड़ा मायका


घटना के बाद मौके पर पहुंची बसिया पुलिस ने शव, मोटरसाइकिल और ट्रक को कब्जे में लेकर बसिया थाना ले आई. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. अक्षय अपने घर सिमडेगा ठाकुर टोली से सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे अपनी बाइक से रांची स्थित पटेल बीएड कॉलेज में एडमिशन कराने निकला था, तभी लोंगा गांव में रांची-सिमडेगा स्टेट हाईवे में ब्रेकर में अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक ट्रक को ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थीं कि अक्षय की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक के बैग में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान होने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बसिया पहुंचे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अक्षय के पिता सिमडेगा में आइस्क्रीम व्यवसायी हैं, मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के पिता ने कहा कि स्टेट हाईवे पर गलत तरीके से लगाए गए ब्रेकर की वजह से ही मेरे बेटे की मौत हुई है. इसको लेकर उन्होंने बसिया थाना में आवेदन देकर ब्रेकर हटाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details