झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में एक युवक ने दूसरे के घर में घुसकर की फायरिंग, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई - Firing in gumla

गुमला के बसिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने दूसरे के घर में घुसकर फायरिंग कर दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया

A young man entered into another house and fired in gumla
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2020, 9:59 PM IST

गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनबीर बस्ती में राम नायक के घर में धावा बोलकर पिस्तौल से फायरिंग करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी बसिया थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर एक युवक को नाईन एमएम पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. गिरफ्तार संतोष साहू घाघरा का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार संतोष साहू कोनबीर के भागीडेरा स्थित अपने जीजा बाबूलाल साहू के शराब दुकान का देख रेख करता है, जो अपने बुलेट से देर रात तक कोनबीर में घूमता रहता था. राम नायक के घर के बगल में ही वह किराए के मकान में रहता है. शुक्रवार देर रात वह आया और स्टार्ट बुलेट खड़ा कर साइलेंसर से आवाज निकालने लगा. मोडिफाई साइलेंसर का आवाज काफी तेज है, जिसे देख पड़ोस के युवकों ने ऐसा करने से मना किया. इस बात को लेकर विवाद हो गया. तभी संतोष ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर करते हुए दोनों युवकों को ढूंढते हुए राम नायक के घर पहुंचा और घर के दरवाजे को लात मारकर खोलने का प्रयास किया. आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग जुटे और उसकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड के कुख्यात अपराधी संदीप तिर्की की पीट-पीटकर हत्या

बसिया थाना पुलिस ने संतोष साहू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गुमला जेल भेज दिया. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो ने बताया कि संतोष आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है, वह पूर्व में भी घाघरा थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details