गुमला:जिला के बसिया थाना इलाके के पंथा गांव में 65 वर्षीय महिला बुधन देवी की गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी छोटु उरांव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. इस बाद वह मामले की जांच में जुट गए.
गुमला में 65 वर्षीय बृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या, डायन बिहासी में मर्डर की आशंका - Jharkhand news
गुमला में एक 65 वर्षीय बृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हत्या क्यों की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:गुमला में बुजुर्ग की भूख से मौत! प्रशासन की टीम ने जांच के बाद कहा- बीमारी से गयी है जान
मिली जानकारी के अनुसार बुधन रोज की तरह अहले सुबह घर से निकल कर आम चुनने के लिए लुझू पतरा गई थी. उसके बेटे भोटा खड़िया ने बताया कि उसकी मां सुबह लगभग 4 बजे आम चुनने की बात कहकर घर से निकली थी, सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीणों ने उन्हें उनकी मां की मौत की सूचना दी. जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि किसी ने गला रेत कर उनकी मां की हत्या कर दी है. मृतक के बेटे ने किसी तरह की आपसी रंजिश या जमीन विवाद से इनका किया है. डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास से भी हत्या की आशंका जताई जा रही है.