झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः नगडू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी समेत 5 लोग गिरफ्तार

गुमला के सिसई पुलिस ने नगडू हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने पत्नी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 1 आरोपी फरार है.

5 people arrested nagdu murder case in gumla
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 27, 2021, 9:20 AM IST

गुमला:सिसई पुलिस ने चर्चित सुधीर उरांव उर्फ नगडू हत्याकांड का खुलासा करते हुए इस घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी घटना के बाद से फरार है. उसकी तलाश जारी है. गिरफ्तार होने वालों में मृतक की पत्नी सुखमनी देवी, सुखमनी की बड़ी बहन शनिचरिया देवी, मृतक की पत्नी का प्रेमी शनिका उरांव, विक्रम उरांव, मुन्ना महली का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें-गुमला: पोटपोटी नदी से क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद, 3 दिनों से था लापता


थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस संबंध में सिसई के थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध और जमीन बिक्री के पैसे के कारण पति सुधीर उरांव की हत्या की साजिश रची गई थी. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई अहिंदर ने रविवार को अपने भाभी और उसके प्रेमी शनिका उरांव पर अपने भाई की हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद थानेदार अभिनव कुमार के नेतृत्व में मृतक के घर की छानबीन की और पत्नी व उसकी बहन को लाकर पूछताछ की गई.

पत्नी ने हत्या की बात को स्वीकारा

मृतक की पत्नी ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि पति की हत्या के लिए अपने प्रेमी से 40 हजार रुपये में बात तय हुई थी. इसके लिए अपने बड़ी बहन से 20 हजार रुपये लेकर प्रेमी शनिका उरांव को दिए थे. शनिका ने हत्या के लिए 3 अन्य लोगों को तैयार किया और तय समय के अनुसार शुक्रवार रात घर में ही सुधीर की हत्या चाकू और लाठी डंडों से कर दी गई.

पोटपोटी नदी के पास शव दफनाया

हत्या के समय मृतक की पत्नी और बड़ी बहन भी घर पर ही मौजूद थी. पत्नी ने ही चाकू से हत्या करने के लिए उकसाया था. हत्या के बाद शव को बाइक से ले जाकर नगर सिसकारी चरभैया-चडरी के बीच पोटपोटी नदी के पास दफना दिया था. पत्नी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने शनिका उरांव को गिरफ्तार करने पर और अन्य तीन लोगों के साथ हत्या करने और शामिल सभी का नाम बताया. उसी के निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी झटनीटोली निवासी 20 वर्षीय जीतनाथ उरांव घटना के बाद से फरार है.


शुक्रवार से था लापता
इधर मृतक की मां मैनो उराईन ने बताया कि बीते शुक्रवार रात को शाम करीब सात बजे सुधीर घर में था लेकिन सुबह से उसका कोई अता-पता नहीं था. शनिवार देर शाम को आंगन में खून का धब्बा देखने पर रविवार सुबह अपने छोटे बेटे अहिंदर को सुधीर का पता नहीं चलने और खून के निशान आंगन में होने की जानकारी दी. रविवार को इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घर पहुंचकर छानबीन के लिए पत्नी को थाना ले गई है.

पत्नी का 2 साल से चल रहा था अवैध संबंध
मृतक की मां, भाई और रिश्तेदारों का कहना है कि सुधीर की पत्नी का अवैध संबंध घर में ही भाड़े पर रह रहे सिसकारी गांव निवासी शनिका उरांव के साथ दो सालों से चल रहा था. अवैध संबंध की जानकारी होने पर सुधीर ने करीब छह माह पहले प्रेमी शनिका उरांव को घर से निकाल दिया था.

घर से निकाले जाने के कुछ ही दिनों बाद सुधीर की पत्नी सुखमनी देवी के पति की ओर से बेची गई जमीन की राशि डेढ़ लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी. पैसा खत्म होने पर घर वापस लौटने के बाद हमेशा पति को जान से मारने की धमकी दिया करती थी. डर के कारण अक्सर सुधीर आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के घर रात गुजारता था. कुछ दिनों पहले भी सुधीर ने अपने जमीन की बिक्री की थी. बेची जमीन के पैसे को हड़पने के लिए पत्नी अपने प्रेमी और सहयोगियों के साथ मिलकर सुधीर उर्फ नगडू उरांव की हत्या की साजिश रचकर शुक्रवार रात में उसे मार डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details