झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमलाः रायडीह में 4 लोगों की हत्या, अवैध संबंध में हत्या की आशंका

4 person killed in raidih gumla
गुमला में 4 की हत्या

By

Published : Sep 15, 2020, 10:02 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 1:17 PM IST

09:56 September 15

गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के सिकोई पंचायत के डेंरंगडीह गांव में नरसंहार की घटना घटी है. इस गांव में पति-पत्नी समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई.

देखिए पूरी खबर

गुमला: जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के सिकोई पंचायत के डेंरंगडीह गांव में नरसंहार की घटना घटी है. इस गांव में पति-पत्नी समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में पति-पत्नी के अलावा जिन दो युवक की हत्या हुई है. उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार घटना की पीछे की वजह अवैध संबंध है.

दरअसल, इस घटना में मारे गए नीलम कुजूर का दूसरे युवकों के साथ अवैध संबंध था. बीती रात नीलम कुजूर ने प्रेमी को बुलाकर अपने पति मरियानुस कुजूर की हत्या करा दी, जब यह घटना रात में घटी तो आसपास के लोगों ने घर में शोर-शराबा सुना तो गांव वाले एकत्रित हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर महिला नीलम कुजुर और उसके दो प्रेमियों को घर के आंगन में रस्सी से बांधकर लाठी-डंडे और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद गांव में सिर्फ महिलाएं ही दिख रही थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रायडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दी. वहीं, जिले में इतनी बड़ी घटना होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी गांव पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. घटनास्थल पर जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन, चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार घटनास्थल का मुआयना करते हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं.

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

इस मामले पर परिजन बताते हैं कि नीलम कुजूर तीन बच्चों की मां थी. इसके बावजूद उसके दूसरे युवकों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोमवार की रात में भी उसने अपने प्रेमी को बुलाकर उनके साथ मिलकर मरियानुस कुजूर की हत्या कर दी. उसने बताया कि जब रात में या घटना घटी थी तो काफी शोरगुल हो रहा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने शोरगुल सुना तो सभी एकत्रित हुए और फिर मरियानुस कुजूर की हत्या के बदले उन तीनों की मिलकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें:देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे

घटनास्थल पर पहुंचे जिले के एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंचे हैं और मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. घटना के संबंध में अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें घटना के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है. एसपी ने कहा कि घटनास्थल से एक टीवीएस मोटरसाइकिल मिला है, जिसका रजिस्ट्रेशन सिमडेगा जिला का है. उन्होंने कहा कि उन युवकों की पहचान की जा रही है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details