गुमलाः जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत मारासिली गांव के 3 मजदूरों की मौत बिहार के गोपालगंज जिले के मझुलिया स्थित ईंट भठ्ठे में हो गयी है. जानकारी के अनुसार तीनों की शराब पीने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में तीनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में सड़क पर दौड़ी 'बर्निंग कार', आग में जलकर कार सवार की मौत
3 मजदूरों की मौत कि खबर मिलते ही मारासिली गांव में मातम छा गया है. इधर मजदूरों की मौत की सूचना पर सीओ प्रीति केरकेट्टा अपने टीम के साथ गांव पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से मिलकर घटना को लेकर गहरा दुःखद व्यक्त करते हुए प्रशासन की तरफ से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया.