झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराब पीने से गुमला के 3 मजदूरों की मौत, बिहार में ईंट भठ्ठा में करते थे काम - जहरीली शराब पीने से 3 मजदूरों की मौत

बिहार के गोपालगंज में ईंट भठ्ठा में काम करने वाले गुमला के 3 मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों मजदूरों की मौत शराब पीने से हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3 मजदूरों की मौत
3 मजदूरों की मौत

By

Published : Feb 17, 2021, 6:31 PM IST

गुमलाः जिले के भरनो प्रखंड अंतर्गत मारासिली गांव के 3 मजदूरों की मौत बिहार के गोपालगंज जिले के मझुलिया स्थित ईंट भठ्ठे में हो गयी है. जानकारी के अनुसार तीनों की शराब पीने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में तीनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में सड़क पर दौड़ी 'बर्निंग कार', आग में जलकर कार सवार की मौत

3 मजदूरों की मौत कि खबर मिलते ही मारासिली गांव में मातम छा गया है. इधर मजदूरों की मौत की सूचना पर सीओ प्रीति केरकेट्टा अपने टीम के साथ गांव पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से मिलकर घटना को लेकर गहरा दुःखद व्यक्त करते हुए प्रशासन की तरफ से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया.

जानकारी के अनुसार ईंट भठ्ठा में काम करने के बाद मजदूरों ने शराब पी थी, उसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.

वहीं मजदूर मंगू उरांव की मौत हो गयी. आनन-फानन में मंगू के शव को भठ्ठा संचालकों ने बिहार से मारासिली भेज दिया. उसके बाद बुधवा उरांव और करमा उरांव की भी हालत बिगड़ता देख सदर अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया.

इधर मारासिली गांव के 3 मजदूरों की एक साथ मौत की सूचना पर गांव में ग्रामीणों की भीड़ मृतकों के घर के समीप जमा होने लगी. तभी आज दोपहर मंगू उराव का शव मारासिली गांव पहुंच गया. बाकी दो मजदूरों के शव गांव भी लाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details