गुमलाः पुलिस ने रंगदारी और फायरिंग करने के मामले में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि उनका एक साथी फरार है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है. इन लोगों ने पालकोट के लोटवा गांव में सड़क निर्माण में लगी कंपनी की साइट पर 28 अगस्त को फायरिंग की थी. इन अपराधियों ने फायरिंग करते हुए काम बंद करने कहा था और रंगदारी देने की चेतावनी दी थी.
पालकोट फायरिंग मामलाः गुमला पुलिस ने 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार - गुमला में क्राइम की खबर
गुमला पुलिस ने पालकोट में हुई फायरिंग की घटना का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंःरंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, हार्डवेयर दुकान के बाहर की थी गोलीबारी
पालकोट थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि घटना के बाद एसपी गुमला के निर्देश पर मामले की उदभेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने अनुसन्धान के क्रम में किशोरी महतो, प्रमोद सिंह, दीपक लोहरा को अलग-अलग जगह से धर दबोचा. वही एक अपराधी गोपाल नायक फरार है. पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.