गुमला:जिले के पूसो थाना क्षेत्र में 28 जुलाई को एक नाबालिक के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म करने के मामला सामने आया था. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार बंदूक की नोक पर आठवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया था. इस मामले में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली उन्होंने इस केस पर काम करना शुरू किया और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की.
ये भी पढ़ें:दो बच्चों के पिता ने नाबालिग को जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
28 जुलाई को पूसो थाना में सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के पिता के बयान पर धारा 376, डीए, 27 आर्म्स एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत चार अभियुक्तों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगातार छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
मामले के बारे में एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने बताया कि पिछले एक अगस्त को पूसो थाना में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले पर जांच करते हुए तीन आरोपियों धनेश्वर उरांव, सुखदेव उरांव और प्रकाश उरांव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सुखदेव उरांव के पास से पुलिस ने दुष्कर्म के वक्त इस्तेमाल प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. हालांकि, इस मामले में चौथा अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का कहना है कि चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या था पूरा मामला
28 जुलाई को पूसो थाना क्षेत्र में शाम करीब सात बजे दो नाबालिग खेत में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान चार हथियारबंद युवकों ने उसे दबोच लिया. इसके साथ ही उन्होंने लड़की को हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद इस मामले में पीड़ित के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.