लातेहार:जिले के मंडल कारा से शनिवार को दो कैदी फरार हो गए. फरार कैदियों में विक्की सिंह छत्तीसगढ़ और दिलशाद अंसारी बालूमाथ का रहने वाला है. दोनों विचाराधीन कैदी लातेहार मंडल कारा में कैद थे.
छापेमारी जारी
दरअसल, शनिवार को दिन में 3:30 बजे के लगभग दोनों कैदी जेल की ऊंची दीवार को फांद कर बाहर निकल गए. घटना की सूचना जैसे ही जेल प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों को मिली वैसे ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. जेल के आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. वहीं, अभियान एसपी विपुल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल शहर और आसपास के इलाके में छापेमारी तेज कर दी है.
जेल में चल रहा है कंस्ट्रक्शन का कार्य
लातेहार जेल में इन दिनों कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है. संदेह जताया जा रहा है कि कैदी कंस्ट्रक्शन कार्य का फायदा उठाकर दीवार फांदने में सफल रहे और भाग गए.
लातेहार जेल से 2 कैदी फरार, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल - लातेहार जेल से कैदी फरार
लातेहार मंडल कारा से दो कैदी फरार हो गए हैं. फरार कैदियों में विक्की सिंह छत्तीसगढ़ और दिलशाद अंसारी बालूमाथ का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस कैदियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
लातेहार मंडल कारा
ये भी पढ़ें-कारगिल विजय दिवस विशेष: गुमला के शहीद जॉन अगस्तुस गुमनामी के अंधेरे में गुम
दिनदहाड़े भागे कैदी
लातेहार मंडल कारा जिला मुख्यालय के बीचों-बीच स्थित है. समाहरणालय, सदर अस्पताल, एसपी ऑफिस, अनुमंडल कार्यालय समेत कई कार्यालय मंडल कारा के पास में ही स्थित है. इसके बावजूद दो कैदी दिनदहाड़े जेल की दीवारें फांद कर भागने में सफल हो गए. कैदियों के भागने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है.