झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में करंट लगने से 2 मजदूरों की मौत, 10 घायल - गुमला समाचार

गुमला में हुए एक दर्दनाक हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 10 मजदूर घायल हैं. हादसा बिजली के तार की चपेट में आने से हुआ.

2 labour died due to current in gumla
गुमला में दो मजदूरों की मौत

By

Published : Oct 15, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 3:24 PM IST

गुमलाः जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. शहरी इलाके के डुमरटोली मोहल्ले में बिजली के तार की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 10 मजदूर घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंःपति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या, कोऑपरेटिव बैंक में कैशियर था नित्यानंद

गुमला के डुमरटोली मोहल्ले में घर की ढलाई होनी थी. जिसके लिए 12 मजदूर मिक्सचर मशीन को धक्का देते हुए ले जा रहे थे. इसी दौरान मशीन झूलते हुए बिजली के तार की चपेट में आ गई. जिससे उसे धक्का दे रहे मजदूरों को जोरदार झटका लगा. इस हादसे में बंगरु गांव के रोशन खड़िया (34 वर्ष) और धोधरा गांव की अलका टोप्पो (20 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि कार्तिक खड़िया, सुरेंद्र गोप, संतोष लकड़ा, मंगरी कुमारी, बिंदु देवी, बल्की लकड़ाा, रवि गोप, सोनी मिंज, रजनी कुमारी, सुमित उरांव घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बिंदु देवी के गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिसई गुमला रोड को घंटों जाम कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ रवि आनंद और एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसडीपीओ मनीषा लाल ने बताया कि हादसे से संबंधित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 15, 2021, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details