झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gumla News: गुमला में अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत, एक महिला सहित दो गंभीर रूप से घायल - Jharkhand news

गुमला में अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

road accident in Gumla
हादसे के बाद जब्त वैन

By

Published : Feb 27, 2023, 5:45 PM IST

गुमला:जिले में एक ओर जिला परिवहन विभाग लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है. तो वहीं दूसरी ओर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. गुमला छत्तीसगढ़ सीमांत में शंख नदी पुल में पहले सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक रिम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. वहीं एक अन्य हादसे में ट्रक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Ramgarh: रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

सोमवार की सुबह गुमला से छत्तीसगढ़ जाने वाली सड़क पर एक बाइट ट्रक की चपेट में आ गया. इससे बाइक पर सवार छत्तीसगढ़ के लोदाम जिला के पोतरेंगा चरईडाढ़ गांव निवासी रुपेश राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पहले पास के अस्पताल में पहुंचाया जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, दूसरी घटना घाघरा थाना क्षेत्र की है जहां एक पिकअप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं बाइक पर बैठी युवक की भाबी गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के अनुसार अनूप अपनी भाबी लक्ष्मी के साथ घर से गुमला जा रहे थे. इसी क्रम में बाबाधाम के पास मालवाहक पिकअप ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद अनूप की भाबी को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details