गुमला: कोरोना अब जिला मुख्यालय के दो सरकारी कार्यालय में कोरोना वायरस ने अपना असर दिखाया है. इस वजह से दोनों ही कार्यालय को बंद कर दिया गया है. पहला मामला जिला परिवहन कार्यालय का है, जहां का एक कर्मचारी एक दिन पूर्व कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर इसी कार्यालय के एक कर्मचारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिला परिवहन कार्यालय में हड़कंप मच गया. जिला परिवहन कार्यालय में ताला लगा दिया गया है. विभाग के अधिकारी सहित सभी कर्मचारियों ने कोरोना जांच कराने के लिए अपना सैंपल गुमला सदर अस्पताल में दे दिया है. वहीं दूसरा मामला खुद स्वास्थ्य विभाग का है. जिला के सिविल सर्जन के कार्यालय भवन में संचालित मलेरिया विभाग के कार्यालय में कार्यरत दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उस कार्यालय को भी आज से बंद कर दिया गया है.
इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि विभाग का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही कार्यालय के सभी कर्मचारियों और मैंने खुद कोरोना जांच कराने के लिए सदर अस्पताल में सैंपल दे दिया है. फिलहाल अभी कार्यालय बंद रहेगा. वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरे मामले में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि मलेरिया विभाग के दो कर्मचारियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल ऑफिस को सैनेटाइज किया जा रहा है और कम से कम 48 घंटों के लिए कार्यालय को बंद रखा जाएगा. उसके बाद वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःपटना में शुरू हुआ कोविड वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण
झारखंड में कोरोना की रफ्तार बेलगाम होती जा रही है. सरकार और जिला प्रशासन इस महामारी को काबू में करने के लिए कड़े कदम उठा रही है. दूसरी ओर देश दुनिया में कोविड वैक्सीन की कवायद जारी है. राजधानी पटना में भी कोविड वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है. जल्द ही सफलता मिलने की संभावना है. पटना एम्स में कोरोना के वैक्सीन का 50 लोगों पर ह्यूमन ट्रायल किया जाना है. पहले चरण में 18 लोगों पर ट्रायल करने का अस्पताल प्रबंधन ने फैसला किया है. वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए चुने गए 50 लोगों में अधिकांश पटना एम्स के कर्मी हैं.
राजधानी स्थित एम्स में कोरोना वैक्सिन का मानव परीक्षण शुरू हो गई है. इसके पहले चरण में बुधवार को 30 साल के युवक पर ट्रायल किया गया. 2 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी के बाद युवक को घर जाने की अनुमति दी गई. एक सप्ताह के बाद युवक को फिर से चेकअप के लिए अस्पताल बुलाया गया है. अगले 14 दिन के बाद युवक को फिर से वैक्सिन का सकेंड डोज दिया जाएगा.