गुमला: जिले के पालकोट थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है, साथ ही घटना में शामिल दो बाइक चोर गणेश चीक बड़ाइक और रामू चीक बड़ाइक को गिरफ्तार भी किया है और दो चोरी की बाइक भी बरामद की हैं.
गुमलाः पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर, 2 मोटरसाइकिल बरामद - गुमला की बाइक चोरी की खबरें
गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के पालकोट थाना क्षेत्र से दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव के मद्देनजर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट पर, बिहार से सटे दस जिलों की सीमाएं पूरी तरह सील
मामले में पालकोट थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि केवंदटोली गांव स्थित आकाश चीक बड़ाइक के घर से एक बाइक चोरी हुई थी. इस संबंध में पालकोट में पिछले दिनों मामला दर्ज कराया गया था. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि बाइक चोरी में संलिप्त बंगरू गांव के दो चोर ऑटो में लादकर दो बाइक बेचने के लिए लोहरदगा जा रहे हैं. इसे लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान ऑटो में सवार चोरी की दो बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बाइक चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.