झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला विधानसभा सीट के लिए दिनभर चढ़ा रहा राजनीतिक पारा, 17 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा - नामांकन

नामांकन के अंतिम दिन गुमला जिला के बिशुनपुर और गुमला विधानसभा सीट के लिए बीजेपी, जेएमएम, जेवीएम, झारखंड पार्टी सहित कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा. बता दें कि नामांकन के अंतिम दिन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

नामांकन पत्र दाखिल करते उम्मीदवार

By

Published : Nov 13, 2019, 9:48 PM IST

गुमला: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तहत प्रथम चरण के लिए होने वाले नामांकन के अंतिम दिन गुमला जिला के बिशुनपुर और गुमला विधानसभा सीट के लिए बीजेपी, जेएमएम, जेवीएम, झारखंड पार्टी सहित अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

देखें पूरी खबर

17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
बता दें कि नामांकन के अंतिम दिन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें गुमला विधानसभा के लिए 11 उम्मीदवार और बिशुनपुर विधानसभा के लिए 6 उम्मीदवार शामिल हैं. नामांकन की अंतिम दिन होने के कारण कई राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों का एक ही दिन नामांकन करने के कारण जिला मुख्यालय में दिनभर राजनीतिक पारा चढ़ा रहा.

ये भी पढ़ें- डॉ लुईस मरांडी का इस बार भी होगा हेमंत सोरेन से टक्कर? ईटीवी भारत से की खास बातचीत

'जल-जंगल और जमीन के मुद्दे को लेकर जेएमएम लड़ेगी चुनाव'
नामांकन करने पहुंचे जेएमएम उम्मीदवार भूषण तिर्की ने कहा कि जल-जंगल और जमीन के मुद्दे को लेकर हमेशा से जेएमएम आंदोलन करता रहा है. इसी बुनियाद पर आज पार्टी राज्य में स्थापित भी है और इसी मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं.

'झारखंड मुक्ति मोर्चा के अच्छे दिन आने वाले हैं'
वहीं, उनसे पूछा गया कि कांग्रेस और जेएमएम के बीच गठबंधन होने के बाद भी कुछ कांग्रेसी नेता निर्दलीय और अन्य पार्टियों से चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जब गठबंधन की घोषणा हुई थी तब कांग्रेस के राज्य प्रभारी आरपीएन सिंह और हमारे नेता हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि उस समय यह संयुक्त बयान आया था कि जो लोग भी पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ेंगे उन पर कार्रवाई होगी, लेकिन गुमला में जिस तरह से कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ रहे हैं उससे जेएमएम पार्टी को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. अब झारखंड मुक्ति मोर्चा के अच्छे दिन आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-BJP और AJSU के बीच नाजुक मोड़ पर गठबंधन! सुदेश अपने स्टैंड पर कायम

'हमें कामयाबी मिलेगी'
झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सूबे के पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी हमेशा से जल-जंगल जमीन का आंदोलन करता रहा है, जो यहां के गरीब गुरबा के लोगों के हक की मांग है. उस मुद्दे पर हम चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में झारखंड पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें कम से कम 10 सीटों पर हमें कामयाबी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details