गुमला: चर्च रोड चैनपुर के एक मकान में रविवार देर शाम 11वीं के छात्र 18 वर्षीय आयुष कुजुर ने खुदकुशी कर ली. छात्र मवेशियों को चराने के बाद शाम को घर लौटा था, इसके बाद उसने रूम का दरवाजा बंद कर लिया. उसके दोस्तों ने खिड़की से भीतर झांका ते युवक झूलता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गुमला में 11वीं के छात्र ने की खुदकुशी, जानें क्या है मामला - गुमला में चर्च रोड चैनपुर
गुमला में चर्च रोड चैनपुर के एक मकान में रविवार देर शाम 11वीं के छात्र 18 वर्षीय आयुष कुजुर ने खुदकुशी कर ली. सोमवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- महिला दिवसः ग्लोरिया ने ग्रामीणों महिलाओं को बनाया सशक्त, बढ़ाया रोजगार का साधन
आयुष कुजूर के भाई अमन कुजूर ने चैनपुर थाना पुलिस को बताया कि रविवार को घर के सभी लोग नानी घर गए थे, आयुष पुत्र सुमन कुजूर घर में अकेला था. अमन ने बताया कि दिन में वह घर के मवेशियों को चराने के लिए गया था. जिसके बाद शाम को लौटा और रूम का दरवाजा बंद कर लिया. इधर उसके मित्रों ने फोन किया तो वह जवाब नहीं दे रहा था. इसके बाद उसके दोस्तों ने घर में जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था और बाहर से आवाज देने पर कोई भी जवाब नहीं मिल रहा था. इसके बाद दोस्तों ने पीछे की ओर से खिड़की से झांका तो आयुष कुजूर का शव लटका था. इसके बाद ग्रामीणों ने नानी के घर गए परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के भाई ने बताया कि वह चैनपुर बरवे हाई स्कूल के 11वीं का छात्र था. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इधर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.