गोड्डा : जिले के नए एसपी के रूप में वाईएस रमेश ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि किसी भी तरह के अपराध पर जीरो टॉलरेंस उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके अलावा बालू और कोयले के अवैध कारोबार पर नकेल कसा जाएगा.
बता दें कि गोड्डा के नए एसपी वाईएस रमेश इससे पहले दुमका के एसपी थे. जब गोड्डा के तत्कालीन एसपी प्रशिक्षण के लिए गए थे उस समय वे थोड़े दिनों के लिए गोड्डा जिले के प्रभार में रह चुके हैं. इस कारण यह कि भौगोलिक स्थिति को भी बेहतर तरीके से जानते हैं. उन्होंने निवर्तमान एसपी शैलेंद्र कुमार वर्णवाल से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि जिले सभी थाना इंचार्ज से उन्होंने फीडबैक प्राप्त किया है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता अपराध मुक्त गोड्डा बनाने की है.