झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा युवक, चोरी की नीयत से घुसा था घर में

गोड्डा में चोरी की नीयत से आया एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बच गया. हालांकि लोगों ने उसे पकड़ कर खूब पिटाई कर दी.

खंभे से बंधा चोर

By

Published : Aug 25, 2019, 2:20 PM IST

गोड्डा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के गंगटा मोहल्ला में चोरी की नीयत से आया एक युवक मॉब लिंचिंग का शिकार होने बच गया. मोहल्ले के लोग पोल से बांधकर उसकी पिटाई कर रहे थे. ऐन वक्त पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई.

देखें पूरी खबर

दरअसल, गंगटा मोहल्ले में एक घर में युवक रात के अंधेरे में चोरी की नीयत से घुसा. घर में सिर्फ दो बहनें थी, घर में किसी अजनबी को देखकर उसने बाहर आकर पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. फिर आस-पास के लोगों ने युवक को पकड़कर बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद जब युवक से उसका नाम पूछा तो अपना नाम निरंजन हेम्ब्रम बताया. इसके साथ ही ये भी बात सामने आई कि युवक पहले भी चोरी करते पकड़ा जा चुका है.

मॉब लिंचिंग के शिकार इस युवक को हर बार चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता था कि आगे से सुधर जाएगा. लेकिन इस बार ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे. इधर, पुलिस ने समय रहते युवक को बंधन से मुक्त करते हुए उसकी जान बचाई. बता दें कि गोड्डा में पहले भी मॉब लिंचिंग की वारदात हो चुकी है, ऐसे में पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचायी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details